लखनऊ. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में तमाम पार्टियों के नेता जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को एक सभा से लौटने के दौरान हापुड़ टोल प्लाजा पर AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदुद्दीन ओवैसी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी. मामले के बाद जांच में जुटी पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सचिन बताया जा रहा है.
बता दें कि फायरिंग के बाद असुदुद्दीन ओवैसी को अब केंद्र सरकार ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया है, जिसमें CRPF जवान होंगे. बता दें कि केंद्र का यह फैसला यूपी में ओवैसी के काफिले पर हुई गोलीबारी के बाद लिया गया है. AIMIM प्रमुख ओवैसी के काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर गोलीबारी हुई थी.
जानकारी के अनुसार AIMIM के अध्यक्ष औवैसी को जेड प्लस सिक्योरिटी में 22 सुरक्षा जवान मिलेंगे. जो 24 घंटे उनके साथ रहेंगे. वहीं उनके आवास पर भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी रहेगी.
इसे भी पढ़ेंः बिस्तर में सोने के लिए मिलेंगे इतने लाख रुपए, ऐसे करें इस जॉब के लिए अप्लाई
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक