दिल्ली. आपको भी पढ़कर या सुनकर भरोसा नहीं हो रहा होगा कि महज बिस्तर में सोने से लाखों रुपए की कमाई कैसी हो सकती है, लेकिन ये बिल्कुल सच है. मात्र सोने की जॉब के लिए एक कंपनी आपको लाखों रुपए देगी. हालांकि कंपनी की कुछ शर्तें हैं जिस पर आपको खरा उतरना होगा.

आपको बता दें कि सोने की जॉब जो कंपनी दे रही है, उसका नाम स्लीप जंकी (Sleep Junkie) है. ये कंपनी आराम पसंद करने वाले लोगों को एक खास जॉब ऑफर कर रही है, जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट का काम केवल बिस्तर पर सोना होगा.

कैंडिडेट को जॉब में बस इतना काम करना होगा कि Sleep Junkie कंपनी के बिस्तर, तकिए, आई मास्क आदि को यूज कर उनके बारे में रिव्यू देना होगा. इसके लिए कंपनी सेलेक्टेड कैंडिडेट को 2,000 डॉलर (डेढ़ लाख रुपये) का भुगतान करेगी.

कंपनी के लोग इस बात की समीक्षा करेंगे कि उन्होंने आपकी नींद की गुणवत्ता और मात्रा में अंतर देखा है या नहीं. Sleep Junkie का कहना है कि वह इस डेटा का उपयोग “दुनिया भर में परेशान स्लीपरों को गाइड करने के लिए करेगा.”

जॉब पाने के लिए ये काम करें

Sleep Junkie कंपनी के नियम के अनुसार जॉब के लिए आवेदन करने वाले शख्स को 150-शब्द का स्पष्टीकरण लिखकर देना होगा कि उन्हें यह जॉब क्यों दी जाए. आवेदक बिस्तर पर करवटें बदलना वाला होना चाहिए. गहरी नींद में सोने वाले लोग अप्लाई नहीं कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 14 फरवरी है. अप्लाई करने वाले की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही आवेदक के पास एक स्मार्टफोन भी होना चाहिए जो स्लीप ट्रैकिंग ऐप्स से लैस हो.

कंपनी के नींद विशेषज्ञ डोरोथी चेम्बर्स ने एक बयान में कहा हम मानते हैं कि हर कोई एक आरामदायक रात की नींद का हकदार है और उसे ये दिलाने में मदद कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि वह 18 मार्च को ‘विश्व नींद दिवस’ से पहले अनिद्रा की समीक्षाओं को प्रकाशित करेगी.

इसे भी पढ़ेंः इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन