दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गाड़ासरई थाना क्षेत्र के बछरगांव के ढिमरान टोला के पास गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है. ग्रामीण घोपतपुर से धान का कोड़ा लेकर गाड़ासरई बेचने आए थे, वापसी के दौरान हादसे का शिकार हो गए.

लाल स्याही से धमकी भरा पत्र: डकैतों ने सरपंच-सचिव समेत 5 लोगों से मांगी 5-5 लाख की फिरौती, दहशत में ग्रामीण

गाड़ासरई थाना की महिला सब इंस्पेक्टर स्वाति शर्मा के मुताबिक एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें नीचे दबने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, 3 घायलों को जेसीबी मशीन के जरिए रात 3 बजे तक बाहर निकाला गया. रात में तेज बारिश के चलते थोड़ा गाड़ासरई पुलिस को परेशानी उठानी पड़ी.

आर्थिक तंगी ने ले ली जान: MP में रोजगार सहायक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 3 महीने से नहीं मिली है सैलरी, कांग्रेस ने ट्वीट कर कही यह बात

मरने वालों की पहचान घोपतपुर निवासी अमर लाल, पिंडरूखी निवासी थान सिंह और किवाड़ निवासी तुलसी के रूप में हुई है. घायलों में अमर सिंह निवासी घोपतपुर, गणपत मरपाची निवासी उमरिया और भगत सिंह शामिल है. ये सभी ट्रैक्टर से ग्राम घोपतपुर से धान का कोड़ा लेकर गाड़ासरई बेचने आये थे, जो कि वापसी के दौरान हादसे का शिकार हो गए.

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: अब पोस्टमैन ही बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus