कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में नशे में एक युवक को स्कूल कें अंदर ताक-झांक करना जान पर भारी पड़ गया. उसकी गर्दन चैनल गेट के बीच में फंस गई, उसके चिल्लाने पर लोग मदद लोगों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर से गेट को काटकर उसे सकुशल बचाया.

होशंगाबाद शहर अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा, नाम परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति

दरअसल पूरा मामला जनक गंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़ियां स्थित सामुदायिक भवन का है, जहां स्कूल में चैनल गेट के बीच बबलू नाम का एक युवक ताका झांकी करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसकी गर्दन गेट के बीचो बीच फस गई. जब युवक ने काफी देर की मशक्कत के बाद भी गर्दन बाहर नहीं निकाल सका तो मदद के लिए लोगों से गुहार लगाई, जिसे सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी है वह स्मैक के नशे में घूमता रहता है.

सराफा व्यापारी से लूट का खुलासा

सराफा व्यापारी के साथ लूट के मामले में ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से लूट का माल भी बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

बता दें कि ग्वालियर में 23 जनवरी को सराफा कारोबारी शैलेंद्र गोयल के साथ सेवा नगर इलाके में लूट की वारदात हुई थी, जिसमें आधा दर्जन बदमाश कट्टा अड़ाकर लाखों के जेवरात लूट ले गए थे. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की तो पता लगा कि 20 जनवरी से बदमाश लगातार सराफा कारोबारी की रैकी कर रहे थे और 23 जनवरी को उन्होंने इस लूट को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस लगातार उनका पीछा कर रही थी और दो आरोपियों को पकड़ लिया.

आर्थिक तंगी ने ले ली जान: MP में रोजगार सहायक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 3 महीने से नहीं मिली है सैलरी, कांग्रेस ने ट्वीट कर कही यह बात

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से लूट का कुछ माल भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द पूरा माल बरामद कर लिया जाएगा.  अभी आरोपियों से 100 ग्राम सोना और 700 ग्राम चांदी बरामद की गई है.

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: अब पोस्टमैन ही बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus