T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने साल 2007 में युवाओं से सजी टीम के दम पर पहला खिताब जीता था, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने एक सीनियर और अनुभवी टीम पर भरोसा किया है.

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. जिसमें कुल 19 प्लेयर शामिल हैं. टॉप 15 में जिन प्लेयरों को जगह मिली है, उन पर सबकी नजर है. इस बार सेलेक्टर्स ने सीनियर खिलाड़ियों पर दांव खेला है. टॉप 15 में से 10 खिलाड़ियों की उम्र 30 के पार है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को 35 साल पार कर चुके हैं. वहीं 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 30 साल से कम है.

बीसीसीआई को उम्मीद है कि सीनियर खिलाड़ियों से सजी ये टीम खिताब जीतेगी. हम आपके लिए वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ियों की उम्र की जानकारी लेकर आए हैं. नीचे देखिए किन प्लेयर की कितनी उम्र है.

30 साल प्लस 10 खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा- 37 साल 3 दिन
  • विराट कोहली- 35 साल 188 दिन
  • रवींद्र जडेजा- 35 साल 137 दिन
  • युजवेंद्र चहल- 33 साल 293 दिन
  • सूर्यकुमार यादव- 33 साल 240 दिन
  • शिवम दुबे- 30 साल 319 दिन
  • हार्दिक पांड्या- 30 साल 212 दिन
  • अर्शदीप सिंह- 30 साल 156 दिन
  • अक्षर पटेल- 30 साल 111 दिन
  • मोहम्मद सिराज- 30 साल 59 दिन

इन खिलाड़ियों की उम्र 30 से कम

  • संजू सैमसन- 29 साल 181 दिन
  • कुलदीप यादव- 29 साल 148 दिन
  • ऋषभ पंत- 26 साल 218 दिन
  • अर्शदीप सिंह- 25 साल 94 दिन
  • यशस्वी जायसवाल- 22 साल 132 दिन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H