T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता आज रोहित शर्मा से मुलाकात के बाद दिल्ली से मुंबई रवाना होंगे और वहीं से टीम इंडिया का ऐलान करेंगे.

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. बीसीसीआई ने अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. इस बीच बड़ा अपडेट है कि आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर एक खास मीटिंग करने वाले हैं, जिसमें विश्व कप के लिए फाइनल स्क्वाड पर चर्चा होना है. आज होने वाली मीटिंग में तय हो जाएगा कि कौन-कौन विश्व कप खेल रहा है.

भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे थे, वे दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच का आनंद लेते भी दिखे. उनका दिल्ली में होना इस बात की पूरी संभावना है वर्ल्ड कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन को लेकर रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच मीटिंग हो सकती है.

इन नामों पर मंथन

बताया जा रहा है कि इस खास मीटिंग में शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के नाम पर चर्चा होनी कि आखिर इन दोनों में से किसे चुना जाए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के साथ तेज पेस अटैक में 2 कौन से गेंदबाज शामिल होंगे, इस पर चर्चा की जाएगी. विकेटकीपर में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को लेकर हो रही माथापच्ची का हल निकाला जाएगा.

इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान!

दरअसल, अजीत अगरकर कुछ दिन पहले तक स्पेन में छुट्टियां मना रहे थे, वे इसी हफ्ते भारत लौटे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आज की बैठक के बाद 1 मई तक टीम इंडिया का स्क्वाड सामने होगा. क्योंकि 1 मई तक सभी क्रिकेट बोर्ड को अपना-अपना स्क्वाड आईसीसी को सौंपना होगा. ऐसे में पूरी संभावना है कि 29 अप्रैल या फिर 1 मई को बीसीसीआई ऑफिशियल स्क्वाड जारी कर सकता है.