शिवशम्भू,कोरिया. ‘क्या हुआ तेरा वादा’ सरकार को याद दिलाने के लिए एक बुजुर्ग ने मोर्चा खोल दिया है. इस बुजुर्ग ने सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास किये जाने का वादा याद दिलाने के लिए अकेले आमरण अनशन शुरू कर दिया है. इस प्रदर्शन के दौरान उसके साथ न कोई राजनैतिक पार्टी खड़ी हैं और न ही कोई समाजिक संगठन. फिर भी ये बुजुर्ग खुद ही अकेले सरकार से लड़ने को खड़ा है.
जिले के चिरमिरी क्षेत्र के विकास को लेकर एक बुजुर्ग विगत 3 दिनों से आमरण अनशन में बैठे हुए हैं. क्षेत्र से लगातार हो रहे पलायन, नए उद्योग धंधे ना खुलने ओर बढती बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर बीते वर्ष भी इनके द्वारा क्रमिक अनशन किया गया था.
उस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा एक पत्र सुभाष देवनाथ के पास भेजा गया था. उस पत्र के आने के बाद देवनाथ रायपुर जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले और उन्हें क्षेत्र के तमाम मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया था लेकिन आश्वासन मिलने के एक साल बाद भी जब इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई तो देवनाथ पुनः तीन दिन पहले ही आमरण अनशन पर बैठ गये है. देवनाथ का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनका आमरण अनशन लगातार जारी रहेगा.
आपको बता दें कि देवनाथ पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर बैठे हुए हैं लेकिन उनकी सुध न तो अब तक शासन प्रशासन की ओर से किसी ने ली है और ना ही क्षेत्र के विकास किये जाने के दावे करने वाले सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि सामने आये है. इनके अलावा विपक्ष के नेता भी देवनाथ के साथ खड़े नहीं दिख रहे है. इसके बाद भी देवनाथ अकेले ही क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओ और व्यवस्थाओं की मांग को लेकर खड़े हुए हैं.