लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को गोरखपुर सीट से अपना नामांकन (CM Yogi Nomination) दाखिल किया. नोमिनेशन फाइल करने के दौरान दिए गए हलफनामे में सीएम योगी ने अपनी शिक्षा, संपत्ति वगैरह के बारे में लेखा-जोखा दिया है. उनके शपथ पत्र (Affidavit) में उनकी कुल संपत्ति 1.54 करोड़ से ज्यादा बताई गई है.

उनके शपथ पत्र के अनुसार, उनकी संपति 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपये है. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब वह सांसद थे, जब उनकी संपत्ति 72.17 लाख रुपये थी. 2017 में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़े थे. अब इस बार वे गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं योगी आदित्यनाथ?

  1. हलफनामे के मुताबिक CM योगी के पास 1 लाख रुपये की नकदी है.
  2. CM योगी के पास एक भी कार नहीं है. बता दें कि पिछली बार खुद योगी आदित्यनाथ ने अपने पास 2 कार होने की बात कही थी.
  3. CM योगी के 6 शहरों की अलग-अलग बैंकों में 11 खाते हैं. इन अकाउंट्स में 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा जमा हैं.
  4. योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार रुपये के सोने के कुंडल हैं. इनका वजन 20 ग्राम है. साथ ही योगी सोने की चेन में रुद्राक्ष माला पहनते हैं, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है. इस चेन का वजन 10 ग्राम है.
  5. सीएम योगी के पास 12 हजार रुपये का एक मोबाइल फोन भी है. पिछली बार योगी ने अपने पास दो कार होने की बात बताई थी, लेकिन इस बार उनके पास एक भी कार नहीं है.
  6. योगी अपने पास हथियार भी रखते हैं. उनके पास 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल है.