राजिम.राजिम कुंभ कल्प मेले में आज का दिन एतिहासिक होने जा रहा है.आज मेला स्थल पर एक साथ 3 लाख दीपक जलाकर गंगा आरती करने की भव्य तैयारी की गई है.आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में यहां संत समागम की शुरुआत होने जा रही है,जिसमें देश भर के नामी साधु-संत शामिल होंगे.साधु-संतों के स्वागत और जल संरक्षण के लिये जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से दीपदान उत्सव मनाया जा रहा है,जिसके तहत एक साथ तीन लाख दीपक जलाकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के सचिव सोनमणि बोरा इस आयोजन को सफल बनाने केे लिये पूरी टीम के साथ जुटे हुए हैं.लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में सोनमणि बोरा ने बताया कि संत समागम के शुभ अवसर और साधु-संतों के स्वागत के लिये दीप-दान कार्यक्रमोे का आयोजन किया गया है.साथ ही नदियों का संरक्षण और जल-स्वच्छता के लिये जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विशाल दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है.
देखिये दीप प्रज्वलन की तैयारी का विहंगम नजारा.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nZll-FklDZA[/embedyt]