CG News: रायपुर. नर्सरी से 12 वीं तक के बच्चों की परीक्षा ऑफ लाइन नहीं होगी. इस संबंध में दुर्ग कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. यानी बच्चों को परीक्षा देने के लिए स्कूल जाना ही पड़ेगा.
हालांकि पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रहेगी, लेकिन परीक्षा ऑफ लाइन होगी. यानी उन बच्चों के लिए ये झटका हैं, जो ऑन लाइन पढ़ाई में अब तक कोताही बरत रहे थे.
वहीं इस आदेश के बाद स्कूलों की चांदी भी संभव है. क्योंकि अब वे परीक्षा में बैठने के लिए बच्चों की फीस को लेकर अपनी मनमानी शुरू कर देंगे.
बता दें की तीसरी लहर के बाद तमाम स्कूलों को बंद कर ऑन लाइन पढ़ाई संचालित की गई थी.
पढ़े आदेश की कॉपी
CG News: शिक्षा विभाग में पोस्टिंग मामला… पुलिस ने दर्ज की FIR, किया गिरफ्तार
दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग तथा जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा समय समय पर जारी निर्देश / आदेशों पालन करते हुए आगामी समय मे दुर्ग जिला अंतर्गत आयोजित होने वाली सभी स्कूलों की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक की परीक्षाओं को ऑफलाईन माध्यम से आयोजित करने की अनुमति दी जाती है.