पवन दुर्गम,बीजापुर. पुलिस ने आज बम ब्लास्ट कर भाग रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने बम ब्लास्ट करने में उपयोग की गई सामग्री को भी बरामद किया है. मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि बुधवार को विशेष नक्सल अभियान के तहत थाना बासागुड़ा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 168वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे. सर्चिग के बाद जब ये जवान आउटपल्ली से वापस आ रहे थे. तभी पुलिस पार्टी पर माओवादियों द्वारा बम ब्लास्ट किया गया. ब्लास्ट होते ही जवानों ने भी मोर्चा सम्हालते हुए अपनी पोजिशन ले ली. इसके बाद इन जवानों ने घेराबन्दी कर बम ब्लास्ट कर भाग रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये आरोप का नाम माडवी बुधराम बताया जा रहा है. जो कि आउटपल्ली का ही रहने वाला है और वह दंडकारण्य आदिवासी मजदूर संगठन (DKAMS) का अध्यक्ष है. पुलिस ने बुधराम के पास से घटना में प्रयुक्त वायर, डेटोनेटर, कमांड मैकेनिज्म, बैटरी और कोडेक्स वायर जब्त किया है. पकड़े गये आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने 24 जनवरी को भी आउटपल्ली के जंगल में कमांड आईडी लगाकर बम ब्लास्ट करने की घटना में शामिल होने की बात कही. इस घटना में एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गए था और एक घायल हुआ था.