CG News: रायपुर. शिक्षा विभाग में मनचाही पोस्टिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन अब पहली बार इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की है.
दरअसल मनचाही पोस्टिंग का दावा करने वाले शिक्षक नंद कुमार साहू पर बिलासपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. इसके बाद अब शिक्षक को सिविल लाईन पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
ऑडियो हुआ था वायरल…
लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व शिक्षक नंद कुमार का एक ऑडियो वाइरल हुआ था, इसमें वे शिक्षक से मनचाही पोस्टिंग दिलाने के नाम पर 90 हजार की मांग की थी.
इस मामले में पुलिस की जांच टीम संयुक्त संचालक शिक्षा के दफ्तर तक पहुंची थी और जानकारी जुटाने के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा आरएस चौहान का बयान भी दर्ज किया. मुख्यमंत्री ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए शिक्षको की पोस्टिंग में पारदर्शिता बरतने व डीपीआई से अनुमोदन के बाद ही चयनित नए शिक्षको की पोस्टिंग करने के निर्देश जारी किए थे.
बता दें कि आरोपी शिक्षक नंद कुमार साहू खुद दो महीने पहले ही व्यापम की परीक्षा से चयनित होकर शिक्षक बना है और उसकी पोस्टिंग बहतराई स्कूल में है. लेकिन वह वर्तमान में BEO कार्यालय बिल्हा में पदस्थ है.