BHOJPURI SONG: भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) और सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey)  किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इन दोनों की फिल्मों का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं. दिनेश लाल यादव ने अपनी आवाज और अभिनय के दम पर भोजपुरी के दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है.

Latest Bhojpuri Song: Laila ने यू-ट्यूब में मचाया धमाल, आपने देखा क्या Video

आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey) और निरहुआ (nirahua) का भोजपुरी गाना ‘टेबल पे लेबल मिली’ (table pe lavel mili) का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. गाने में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) के बीच बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है ,जो इस गाने को और भी शानदार बनाता है. गाने को निरहुआ और कल्पना (kalpana) ने गाया है.

 आप भी सुने ये मजेदार हॉट BHOJPURI SONG