दिलीप साहू. बेमेतरा. जोगी कांग्रेस ने आज अनोखा प्रदर्शन निकाला. बैलगाड़ी के ऊपर बाइक रख दिए. बाइक के ऊपर मोदी का मुखौटा लगाया हुआ एक जोगी कार्यकर्ता बैठ गया. मोदी का मुखौटा लगाये हुए कई जोगी कार्यकर्ता नगर पर भ्रमण कर प्रदर्शन कर रहे थे. मोदी के मुखौटा पहने कार्यकर्ता ने एक हाथ में चाय का डिस्पोजल थामा था तो दूसरे हाथ में केतली. पास में जेटली का मुखौटा लगाये हुए कार्यकर्ता भी बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगा रहा था.

दरअसल सामानों की महंगाई, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि के खिलाफ जोगी कांग्रेस ने यह अनोखा प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बेमेतरा के फूड प्लाजा के पास से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों में नारेबाजी करते हुए पियर उर्स चौक, कचहरी चौक, तहसील ऑफिस, प्रताप चौक पुराना बस स्टैंड होते हुए वापस फूड प्लाजा के पास आकर रैली का समापन किया गया.

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी, हरिकिशन कुर्रे, हर्षवर्धन तिवारी, अजय ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे छत्तीसगढ़ ही नहीं देश की जनता महंगाई से त्रस्त है. बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल के दाम से सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हैं. गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि होने से मध्यमवर्गीय परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा सरकार से यह मांग की गई छत्तीसगढ़ के किसानों को डीजल और पेट्रोल में सब्सिडी दिया जाए. गैस सिलेंडर में किसानों को सब्सिडी दिया जाए.

आज के इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी, हरिकिशन कुर्रे ,हर्षवर्धन तिवारी प्रदेश महामंत्री एवं रायपुर लोकसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर ,राजकुमार गुप्ता, लाला भारती, पंचम साहू, लेख मणि पांडे, शेषनारायण कुर्रे ,सिद्धांत तिवारी, राजेश मारकण्डे ,गौतम पटेल, मनोज पटेल ,संदीप शर्मा ,अमित सोनी, अविनाश धृतलहरे ,अभिनाथ धृतलहरे, अशोक तिवारी ,दुखित साहू ,राधे दुबे, मनोज दुबे ,मनोज बंजारे ,जीवन गायकवाड ,विक्की पटेल ,गंगाराम, भुवनेश्वर बघेल ,चुन्नीलाल साहू ,पंकज राजपूत ,रवि तिवारी ,तीरथ राम विश्वकर्मा , हरिशचन्द्र धृतलहरे ,राजकमल राजपूत ,राजकुमार ठाकुर , रंभा बाई निषाद ,शुकरिया ,चित्ररेखा ,रुकमणी दिवाकर,  भागवंती साहू ,दशमत निषाद, शरद तिवारी के साथ जिले से आए हुए सभी कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=i8qqSow7UEM[/embedyt]