रायपुर। आज दोपहर में कुछ लोग जो 60-70 की संख्या में थे, निगम आयुक्त के दफ्तर में घुस आए और जमकर हंगामा और नारेबाज़ी करने लगे,हंगामा इतना बढ़ गया कि उन्होंने आयुक्त के दफ्तर में रखी टेबल को तोड़ दिया,जिससे पूरे दफ्तर में कांच बिखर गया,और अफरा-तफरी मच गई..
दरअसल आज नगर निगम ने सुभाष स्टेडियम के मार्ग में आने वाले मंदिर पर बुलडोज़र चला दिया, हालांकि पूरा काम मंदिर के प्रबंधन और पुजारी की सहमति से किया गया था, लेकिन इस बात का विरोध करने आज विश्व हिंदू परिषद के 60-70 लोग नगर निगम पहुंच गए और निगम आयुक्त से मिलने की बात कही, निगम आयुक्त उस समय मीटिंग में थे, इतने में ही इन लोगों ने दफ्तर के बाहर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया.
विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद निगमकर्मियों ने मामला संभालने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हो पाया
देखे वीडियो