रायपुर. एक बार फिर कांग्रेस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए भाजपा पर हमला बोला है. इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने विगत तीन वर्षों में मलेरिया, स्वाइन फ्लू से लगभग 300 से भी अधिक लोगों की मौत के मामले और प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य मंत्री को घेरने प्रयास किया है.

बघेल ने अपने ट्वीट में अजय चंद्राकर द्वारा डॉ रमन सिंह को कड़ी टक्कर देने की बात कही गई है. यह टक्कर चंद्राकर द्वारा डॉ रमन सिंह को ‘सबसे अधिक संवेदनहीन कौन’ जैसी प्रतियोगिता में देने का उल्लेख किया गया है. साथ ही बघेल ने अपने ट्वीट में लेकर कहा है कि अजय चंद्राकर को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ अवार्ड से सम्मानित कर उन्हें तुरंत रिटायर कर देना चाहिए. जिससे प्रदेश की ढाई करोड़ जनता का भला हो सके.

बघेल ने आज स्वास्थ्य मंत्री को घेरते हुए आज तीन ट्वीट किय है. जिसमें पहले ​ट्वीट में बघेल ने लिखा है ‘प्रदेश के बीमार विकास का एक और दर्दनाक आंकड़ा. विगत तीन वर्षों में मलेरिया, स्वाइन फ्लू से लगभग 300 से भी अधिक लोगों की मौतें हुयीं हैं. और डॉ रमन सिंह जी का स्वास्थ्य विभाग ‘मूकदर्शक’ बन सिर्फ मृतकों की संख्या नोट कर रहा है.

 

वही दूसरे ​ट्वीट में बघेल ने कहा है कि ‘अजय चंद्राकर जी के अथक प्रयास और कड़ी मेहनत के कारण ही लचर एवं बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में छत्तीसगढ़ राज्य को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इसके लिए तो उन्हें ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ अवार्ड से सम्मानित कर तुरंत रिटायर करवा देना चाहिए. ताकि ढाई करोड़ जनता का भला हो‘.

 

और बघेल ने अंतिम ​ट्वीट में लिखा है कि ‘अगर बीजेपी में ‘सबसे अधिक संवेदनहीन कौन’ जैसी कोई प्रतियोगिता का आयोजन हो, तो डॉ रमन सिंह जी को अजय चंद्राकर जी से कड़ी टक्कर मिलेगी‘.

 

बघेल द्वारा चंद्राकर को लेकर किये गये ट्वीट के बाद एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है.