जालंधर। पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान है, इसके लिए सभी पार्टियां जीजान से चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. इस बार पंजाब का मुकाबला बेहद दिलचस्प है. एक तरफ चरणजीत सिंह चन्नी के चेहरे के साथ कांग्रेस है, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है. वहीं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पीएलसी, सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल संयुक्त और बीजेपी भी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. शिरोमणि अकाली दल और बसपा का भी गठबंधन है और इस बार किसान संगठन भी अपनी पार्टी बनाकर मैदान में हैं. ऐसे में यहां का चुनाव काफी रोचक हो गया है.

आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पंजाब दौरा

जालंधर में आज 2 मुख्यमंत्रियों का दौरा है. यहां जालंधर शहर में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार करेंगे, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदाताओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जालंधर शहरी की दो सीटों नॉर्थ और सेंट्रल में आकर केडी भंडारी और मनोरंजन कालिया के लिए वोट मांगेंगे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले जालंधर शहरी की सेंट्रल विधनासभा क्षेत्र के तहत आते रामामंडी में पहुंचेंगे. वहां पर वह अमर पैलेस में रखे गए कार्यक्रम में पहुंचेंगे और भाजपा के प्रत्याशी मनोरंजन कालिया के लिए वोट की अपील करेंगे.

14 फरवरी से पंजाब के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जालंधर, पठानकोट और अबोहर में करेंगे रैली

 

लब्बू राम दोआबा ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे जयराम ठाकुर

इसके बाद हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर जालंधर शहर की दूसरी सीट नॉर्थ में जाएंगे. नॉर्थ हल्के में उनका कार्यक्रम दोआबा चौक के पास लब्बू राम दोआबा ग्राउंड में रखा गया है. वहां जयराम ठाकुर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस का सीएम फेस घोषित होने के बाद लगातार रोड शो और रैलियां कर रहे हैं. वह आज करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं, जहां दाना मंडी में सुरिंदर सिंह चौधरी द्वारा रखी गई रैली में लोगों को संबोधित करेंगे.