शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामले को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एमपी सरकार द्वारा प्रदेश में जारी सभी तरह के प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है। अब प्रदेश पूरी तरह अनलॉक हो गया है, सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।एमपी सीएमओ ऑफिस ने अधिकृत ट्विटर हैंडिल में इस निर्णय की जानकारी दी है।
प्रदेश में #COVID19 के संक्रमण की cumulative positivity rate तथा active cases में निरंतर कमी को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण हेतु लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त किए जाते हैं: CM
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 11, 2022
अब राजधानी भोपाल में 100 फीसदी के साथ स्कूल और कॉलेज खुलेंगे। स्कूल, कॉलेज और छात्रावास, हॉस्टल पूर्ण क्षमता के साथ चलेंगे। अंतिम संस्कार और विवाह आयोजन में संख्या से प्रतिबंध भी हटा दिया गया है। इसी तरह सामाजिक, व्यवसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक धार्मिक मनोरंजन खेलकूद और मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे।
सभी कलेक्टरों को आदेश जारी
इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने आज देर शाम सभी जिले के कलेक्टर एवं दंडाधिकारी को आदेश जारी कर दिया है। आदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजोरा के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। आदेश में पुराने दिशा निर्देश को निरस्त कर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। कोविड के उपयुक्त व्यवहार के लिए मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ऐसे क्षेत्रों को जहां संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक हो माइक्रो कंटेनमेंट घोषित कर ावश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करेंगे। उक्त आदेश तत्काल लागू हो गया है और आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक