रायपुर। रायपुर पुलिस द्वारा पिछले साल नवंबर में 1 करोड़ से ज्यादा के गांजा पकड़ने के मामले में एक और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम पी राजू है.
मामला 14 नवंबर 2017 का है. कबीर नगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 10 क्विंवटल 75 किलोग्राम गांजा पकड़ा था इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों भूपेन्द्र सिंह राणा और हरदीप सिंह समेत 1 ट्रांसपोर्टर के राजू को गिरफ्तार किया था. पुलिस जांच और आरोपियों से पूछताछ में 1 और ट्रांसपोर्टर पी.राजू का भी नाम सामने आया था.
दोनों ट्रांसपोर्टर आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपी ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार करने पुलिस की टीम आंध्रप्रदेश गई थी जहां आरोपी के घर में ताला बंद मिला था. जिसके बाद पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति को साथ में लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
पुलिस के बिछाए जाल में आरोपी फंस गया. पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बनवाकर आरोपी को फोन कराया कि उसका एक पार्सल आया है. आरोपी जब पार्सल लेने पहुंचा तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आज पुलिस रायपुर पहुंची. पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रांसपोर्ट के व्यावसाय के नाम पर बीच-बीच में ट्रकों में सामानों के बीच गांजा छिपाकर ले जाया करते थे. गांजा सप्लाई में उन्हें काफी मुनाफा मिलता था.