लड़की बनकर जयपुर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डाक्टरों को कॉल कर न्यूड फोटो-वीडियो रिकॉर्ड करने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. गिरोह रेजिडेंट डॉक्टरों को पहले अनजान लड़की बनकर वॉट्सएप पर मैसेज भेजता है, फिर न्यूड होकर कॉल करते है. कॉल रिकॉर्ड कर परिजन-मित्रों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. रुपए नहीं देने पर फेसबुक मैसेंजर के जरिए भी मैसेज भेजे जा रहे हैं.
छवि खराब होने के डर से ज्यादातर पीड़ित सामने नहीं आ रहे हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों के पास ऐसे कॉल अधिकतर रात के समय आ रहे हैं. इस संबंध में एक रेजिडेंट डॉक्टर ने तो एसएमएस पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. हालांकि उनका कहना है कि पुलिस अभी तक कोई मदद नहीं कर पाई है. सामने आया कि गिरोह के लोग फेसबुक आईडी से नंबर लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों को शिकार बना रहे हैं. उसी से परिजन व मित्रों को ढूंढकर उन्हें स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर कर रहे हैं.
परिजन को भेजा स्क्रीनशार्ट
अनजान लड़के संग डेट पर गई अरबपति की पत्नी, लिए ‘चार्ज’ … जाने क्या आप भी जा सकते है डेट पर ?
एक डॉक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि चार दिन पहले रात के समय इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर थे. रात 11 बजे वीडियो कॉल आई, जिसमें एक युवती न्यूड दिखाई दी. मैंने कॉल तुरंत बंद कर दी, इसके बाद ठग ने वॉट्सएप चैट पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग भेजकर रुपए मांगने शुरू कर दिए. रुपए नहीं दिए तो मेरी फेसबुक आईडी से परिचितों व परिजनों के नंबर निकालकर उन्हें स्क्रीन शॉट भेज दिए. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है.
10-12 अनजान नंबर तो ब्लॉक कर चुके है डॉक्टर
पहले अनजान नंबर से मैसेज आया कि बात करो, फोन उठाया तो स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चल रहा था, कॉल कट कर दी लेकिन ठग ने चैट में स्क्रीन रिकॉर्डिंग भेजकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी, एक डॉक्टर ने कहा कि अभी तक 10-12 अनजान नंबर ऐसे वे ब्लॉक कर चुका हैं.