मध्य प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) में लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसी के साथ ये खिलाड़ी आईपीएल में सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बन गया है.

आवेश खान पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार उन्होंने अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखी थी.आवेश वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए थे लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था.

इससे पहले उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुने गए थे लेकिन खेल नहीं पाए थे. 16 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी आवेश का चयन किया गया है. देखना होगा कि वह इंटरनेशनल डेब्यू कर पाते हैं या नहीं.

आरसीबी का भी रहे हिस्सा
आवेश ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से की थी. वह अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ खेले थे. उस सीजन आवेश ने वो इकलौता मैच खेला था. 2018 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में आए थे और तब से उनका ग्राफ आगे बढ़ता ही जा रहा है.

2018 में उन्होंने छह मैच खेले थे और चार विकेट लेने में सफल रहे थे. 2019 और 2020 में वह सिर्फ एक-एक मैच खेल पाए थे. 2021 में उन्हें मौका मिला और दिल्ली से खेलते हुए इस गेंदबाज ने कमाल कर दिया. पिछले सीजन आवेश ने 16 मैच खेले और 24 विकेट अपने नाम किए.

ऐसी रही बोली
आवेश के लिए चेन्नई ने बोली की शुरुआत की. फिर लखनऊ भी मैदान में आ गई. देखते-देखते आवेश ने एक करोड़ में एंट्री मारी, फिर दो और फिर तीन करोड़ के पार उनकी बोली चली गई. लखनऊ ने 3.4 करोड़ की बोली लगाई तभी मुंबई ने एंट्री की और 3.6 करोड़ का दांव खेल दिया. यहां से इन दोनों के बीच रेस रही. लखनऊ ने 9 करोड़ की कीमत तय कर दी थी तभी सनराइजर्स हैदराबाद ने 9.75 करोड़ का दांव खेल दिया. लेकिन लखनऊ ने 10 करोड़ के साथ आवेश को अपने साथ जोड़ा.