स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल (IPL 2022) के लिए दूसरे दिन मेगा ऑक्शन में अब तक सैकड़ों भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई है. इस बार मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर सभी टीम ने भरोसा दिखाते हुए पानी की तरह पैसा बहाया है.
मेगा ऑक्शन में अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों की नीलामी हुई. खास बात यह रही कि भारत को विजेता बनाने वाले कप्तान यश धुल को नीलामी में ज्यादा अच्छी रकम नहीं मिली. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया. जबकि टीम के कुछ खिलाड़ी करोड़पति बन गए.
ये खिलाड़ी बने करोड़पति
भारतीय टीम को अंडर-19 विश्वकप जीताने में राज बावा और राजवर्धन हैंगरगेकर ने अहम योगदान दिया था. यही वजह रही कि इन दोनों खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लग गई. युवा खिलाड़ी राज बावा का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था और उन्हें पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि राजवर्धन हैंगरगेकर का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया.
इसे भी पढ़ें- फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा…
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक