रायपुर। हम सत्र से नहीं भाग रहे, लेकिन विपक्ष सदन में चर्चा ही नहीं करना चाहते. हर बार सत्र अवधि से पहले ही समाप्त हुआ है, जिसके जिम्मेदार केवल विपक्ष है. वे आधा घंटा भी किसी विषय पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं. विपक्ष को क्या करना चाहिए मैं सुझाव नहीं देता, लेकिन अगर वह चर्चा नहीं करेंगे तो सदन की कार्यवाही कैसे बढ़ाई जा सकती है. सरकार की ओर से हमारी पूरी तैयारी है. यह बात संसदीय मंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा की समय अवधि को लेकर विपक्ष के सवालों पर कहा.

मंत्री चौबे ने कहा कि विपक्ष गुटों में बंटी हुई है, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जब चर्चा चाहते हैं तो बृजमोहन अग्रवाल शिवरतन शर्मा अजय चंद्राकर बहिर्गमन कर देते हैं. अजय चंद्राकर भाषण देने के लिए खड़े होते हैं, तो धरमलाल कौशिक उस पर वॉकआउट करा देते हैं. ये 15 मिनट में चर्चा करते हैं, 20 मिनट में वकआउट करते हैं, आधे घंटे बाद गर्भ गृह में जाकर सदन से बाहर जाते हैं, और मुश्किल से 40 मिनट विधानसभा में रहते हैं. गांधी जी की प्रतिमा के पास जाकर धरना देते हैं.

केंद्र की टीम का करेंगे स्वागत

आदिवासी बाहुल्य इलाकों में बच्चो और महिलाओं की मौत के आंकड़ों पर कहा कि केंद्र सरकार अपनी टीम यहां भेजेगी तो उनका स्वागत करेंगे. केंद्र सरकार की योजनाओं की दुर्गति बताएंगे, केंद्र सरकार द्वारा पैसा रोककर छत्तीसगढ़ की उपेक्षा करने का काम किया जा रहा है, उसे भी बताएंगे, रामविचार नेताम के प्रश्न में जो आंकड़े हैं उस पर बहुत ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता. छत्तीसगढ़ की वर्तमान हालात में काफी कुछ बदल चुका है. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के जरिए कुपोषण से लड़ाई जारी है, हम निश्चित रूप से कुपोषण से निजात पा रहे हैं स्थिति थोड़ी अलग है.

इसे भी पढ़ें : स्पेशल रिपोर्ट : सरकारी दावों की आंकड़ों ने खोली पोल, आदिवासी बहुल जिलों में तीन सालों में 25 हजार नवजातों की मौत, हजार गर्भवती महिलाओं ने भी गंवाई जान… 

केवल 35 प्रतिशत खाद मिला

धान के उठाव को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा इस बार 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है, किसानों के खातों में पैसे हस्तांतरित किए गए हैं, धान के उठाव में तेजी आई है. यूरिया की कमी को लेकर कहा कि केंद्र से हमे केवल 35% फर्टिलाइजर की सप्लाई हुई, सारे हिंदुस्तान में खाद का संकट है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश में लोग खाद संकट से जूझ रहे, छत्तीसगढ़ में हम ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर तैयार कर रहे हैं, उसके बाद भी केंद्र से अनुरोध करेंगे कि जितनी खाद की आपूर्ति की सहमति केंद्र सरकार ने दी है, उसे पूरी करे.

बंगाल में राजभवन राजनीति का केंद्र

पश्चिम बंगाल मामले में मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हिंदुस्तान के संविधान में सब के अधिकारों की व्याख्या है, कार्यपालिका, महामहिम, न्यायपालिका और विधायिका के क्या काम है, सबका जिक्र है. महाराष्ट्र में विवाद चल रहा, कुलपति नियुक्ति को लेकर केरल में विवाद चल रहा है, और पश्चिम बंगाल में चुनी हुई सरकार को काम करने से रोकने के लिए वहां के महामहिम कई तरह के आदेश जारी कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में राजभवन को राजनीति का केंद्र बनाया जा रहा है, केंद्र सरकार को इसे रोकने के प्रयास करना चाहिए, यह लोकतंत्र के सही दिशा में जाने के अच्छे संकेत नहीं है.

उत्तर प्रदेश में चतुष्कोणीय संघर्ष

यूपी चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि यूपी चुनाव में चतुष्कोणीय संघर्ष है, वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के अधिकांश विधायकों व पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यूपी में प्रियंका गांधी काफी मेहनत कर रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं. उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को पहले की तुलना में काफी आशातीत सफलता मिलेगी.

 

जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर कही यह बात

जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चौबे ने कहा कि संगठनात्मक काम लगातार चल रहे हैं, पिछले सप्ताह पुनिया दौरे पर थे, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन के अधिकारियों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक हुई थी. कुछ जिलों में ही इस तरह की बातें सामने आई है. अधिकांश जिलों में समन्वय की स्थिति है. मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि संगठन के काम तीव्र गति से चलने चाहिए. सदस्यता अभियान का काम चल रहा है, सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम चल रहा है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस अभियान में जुटी हुई है, मैं समझता हूं कि कमोबेश यह स्थिति छत्तीसगढ़ में कहीं नहीं है.

रेलवे स्टेशन और एयर इंडिया किसने बेचा?

अजय चंद्राकर के ट्वीट पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि रेलवे स्टेशन और एयर इंडिया को बेचने का काम किसने किया. यह अजय चंद्राकर को मालूम होगा. भाजपा नेताओं को पता है कि बेचने का काम कौन करता है, नीति किसने बनाई है वे ऐसा कर शायद अपने ही सरकार की आलोचना कर रहे हैं, जैसा मैं समझता हूं.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally