प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों से इन दिनों पानी बोतल के नाम पर लूट चल रही है. रेलवे स्टेशन में धड़ल्ले से अवैध वेंडिंग के साथ-साथ एमआरपी से ज्यादा दामों पर पानी की बोतल यात्रियों को बेची जा रही है.
वहीं अवैध वेंडरों को देखकर लगता है कि मानों उन्हें रेलवे स्टेशन डायरेक्टर ने वेंडिंग की छूट दे दी हो ? यही कारण है कि उनके खिलाफ आरपीएफ भी कार्रवाई नहीं करती है, क्योंकि उनके गले में आई कार्ड का बेल्ट लटका होता है, लेकिन उन्हें क्या बेचना है ये आरपीएफ को भी नहीं पता होता है. यही कारण है कि स्टेशन में अवैध वेंडिंग अब आम बात हो गई है. स्टेशन डायरेक्टर इसलिए क्योंकि उनकी बिना अनुमति के एक वेंडर भी रेलवे स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकता है. लेकिन यहां तो वेंडिंग करने वालों के गले में आपको आई कार्ड का पट्टा नजर आ जाएगा, ये जांच का विषय है कि उनके गले में स्टेशन डायरेक्टर के हस्ताक्षर किए हुए आई कार्ड कैसे पहुंचे और वे बेखौफ होकर समोसा और फ्रूट की वेंडिंग कैसे कर रहे है.
लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब पिछले दिनों जीएम निरीक्षण करने आएं थे तब ये सब गायब हो गए थे. लेकिन निरीक्षण खत्म होने के बाद आपको रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडरों की फौज दिख जाएगी.
वैसे तो रायपुर रेलवे स्टेशन को ए-1 क्लास का रेलवे स्टेशन कहा जाता है. लेकिन यहां आपको गले में रस्सी बांधे बासी समोसा बेचते हुए और पॉलिथिन में फल-फ्रूल की अवैध वेंडिंग करते हुए वेंडर नजर आ जाएंगे.
15 का पानी 20 में
इतना ही नहीं रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5-6 में आपको स्टॉलों में 15 रुपए की एमआरपी वाला पानी बोतल 20 रुपए में ही मिलेगा. वेंडर बेखौफ होकर ये भी कहते है कि जीएम आए थे उस दिन भी पानी 20 रुपए बोतल ही बिक रही थी. वेंडर अपनी बातों से मुकर न जाएं इसलिए हमने अपने खुफिया कैमरे से इन वेडरों का वीडियो बनाया है. जिसके बाद रेल अधिकारियों से उम्मीद है कि वे नियमों के मुताबिक कार्रवाई करेंगे.
क्या रेल अधिकारियों ने कभी झांका ? कहा बनता है ये समोसा ?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि रेल अधिकारियों को खुद ये नहीं पता है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में बिकने वाला समोसा कहा बनता है. जानकार बताते है कि रेलवे से वेंडिंग की अनुमति लेकर इसे लाइसेंस धारक ने समोसा बेचने वाले वेंडर को बेच दिया है और वो धड़ल्ले से रेलवे अधिकारियों से साठ-गाठ कर समोसा बेच रहे है.
देखें स्टिंग-1
Video-1 रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5-6 (बिलासपुर एंड) पानी बोतल 20 रुपए. रेलवे से उम्मीद कार्रवाई होगी. सबूत आपके सामने @RailMinIndia @drm_raipur @AshwiniVaishnaw @RailwaySeva @lalluram_news pic.twitter.com/VFrJUDUZI3
— Pratik Chauhan (@pratikchauhan29) February 13, 2022
देखें स्टिंग-2
Video 2: रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5-6 (बिलासपुर एंड) पानी बोतल 20 रुपए. रेलवे से उम्मीद कार्रवाई होगी. सबूत आपके सामने @RailMinIndia @drm_raipur @AshwiniVaishnaw @RailwaySeva @lalluram_news pic.twitter.com/NfM5NXZleo
— Pratik Chauhan (@pratikchauhan29) February 13, 2022