रायपुर. एयरपोर्ट पर विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. बाद विमान में सवार कोलकाता जाने वाले यात्रियों को दूसरे विमान से रवना कर दिया गया. लेकिन दिल्ली जाने वाले यात्रियों को शाम को भेजे जाने की बात कही गई. जिसके बाद इन यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही हंगामा शुरू कर दिया.
विमान में सवाल यात्री जितेन्द्र चौबे ने बताया कि इंडिगो की 6e 6409 फ्लाईट में 163 यात्री सवार थे. जिसे इस फलाईट को 11 बजकर 10 मिनिट पर उड़ान भरना था, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद इन सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. बाद में इस विमान में सवार कोलकाता के यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना कर दिया गया. लेकिन दिल्ली जाने वाले यात्रियों को शाम 5.30 बजे तक रूकने को कहा गया है. जिससे दिल्ली जाने वाले यात्री नाराज हो गये और उन्होंने एयरपोर्ट पर ही हंगामा शुरू कर दिया है. जो हंगामा खबर लिखे जाने तक जारी है.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=y-5SezHWqK0[/embedyt]