रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले में बिजली विभाग पर शासकीय विभाग का बकाया राशि अब तक के उच्च्तम स्तर पर पहुंच चुका है, जिसकी रिकवरी में विभाग के कर्मचरियों के पसीने छूट रहे हैं. यही वजह है कि विभाग ने अब सख्ती भी बरतना शुरू कर दिया है और लगातार बिजली कटौती की कार्रवाई की जा रही है.

जिले में तकरीबन 900 उपभोक्ताओं के करोड़ों रुपए बकाया होने की वजह से उनके ऊपर बिजली कटौती की कार्रवाई की गई है. बिजली विभाग को सबसे ज्यादा परेशानी सरकारी विभाग से बिल कलेक्शन में हो रही है.

बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के 52 शासकीय दफ्तर, जिसमें नगरीय निकाय के सभी नगरपालिका और नगरपंचायत शामिल हैं. उसके बिजली बिल का बकाया राशि 52 करोड़ 94 लाख 66 हजार 540 रुपए पहुंच गया है.

बता दें कि बिल वसूलने विभागीय अधिकारी कर्मचारी दिन-रात पसीना बहा रहे हैं. मगर फिर भी टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है. इस वजह से अब विभाग बिजली कटौती का कार्य करने की तैयारी कर रहा है.

सीएसपीडीसीएल कार्यपालन यंत्री आरके चौहान ने बताया कि सरकारी विभागों से वसूली में दिक्कत आ रही है, जिसकी वजह से उन्हें अल्टीमेटम दिया गया है. फिर भी बिजली बिल जमा नहीं किया गया, तो विभागों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- जीजा की चप्पल से पिटाईः बहन ने जहर खाकर की आत्महत्या, नाराज साली ने बीच सड़क पर पीटा, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

सबसे अधिक बकाया राशि वाले विभाग

जिले के सभी ग्राम पंचायत- 26 करोड़ 68 लाख 87 हजार 848
जिले के सभी नगरपंचायत- 25 करोड़ 71 लाख 66 हजार 796
नगरपालिका- 18 करोड़ 35 लाख 55 हजार 743
शिक्षा विभाग- 2 करोड़ 72 लाख 97 हजार 511
स्वास्थ्य विभाग- 53 लाख 65 हजार 672
महिला बाल विकास- 40 लाख 94 हजार 512
राजस्व विभाग- 40 लाख 80 हजार 227
जनपद पंचायत- 20 लाख 91 हजार 105
वन विभाग- 15 लाख 94 हजार 169
लोक निर्माण विभाग- 12 लाख 99 हजार 328
सहकारी समिति- 18 लाख 78 हजार 635