रायपुर. सत्यपाल राजपूत. API इस्पात द्वारा सरकारी जमीन में कब्जा करने के आरोप के बाद इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है. इस पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने की थी.
दरअसल आरोप है कि API इस्पात पावरटच लिमिटेड ने सरकारी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा किया है. पंचायत की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने से आक्रोशित सोंढरा पंचायत के लोग और जन प्रतिनिधियों ने तहसीलदार से जमीन वापस कराने की मांग की है. इस दौरान एपीआई इस्पात पावर टच लिमिटेड के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ जमकर बदतमीजी की. ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ तहसीलदार से शिकायत की है.
सोंढरा पंचायत के पूर्व सरपंच संतोष साहू एवं वर्तमान पंच सोहन के साथ ग्रामीणों का कहना है कि लगातार इनका मनमानी जारी है. पंचायत की ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया गया है. पौधे लगा दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तहसीलदार से मांग की गई है कि सीमांकन कर कार्रवाई की जाए.
इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके कलेक्टर सौरभ कुमार ने संज्ञान लेते हुए कहा है जमीन का पूरा सीमांकन किया जाएगा.उन्होंने कहा कि राजस्व उद्योग विभाग की टीम भेजकर इस मामले की जांच कराई जाएगी.