सत्यपाल सिंह राजपूत रायपुर. कनिष्क राज्य प्रशासनिक सेवा संघ एक बैनर तले प्रदेश भर के तहसीलदार नायब तहसीलदार मारपीट के विरोध में कार्रवाई नहीं होने के कारण कार्यालय का बहिष्कार कर प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.
तीन सूत्री माँग को लेकर बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज पहला दिन है.
ये हैं तीन सूत्री माँग
- घटना को अंजाम देने वाले समस्त अपराधियों को गिरफ़्तार किया जाए.
- सभी राजस्व न्यायालय ने सुरक्षा के लिए 1-4 की गार्ड के साथ एक मोहर्रीर की व्यवस्था की जाए, ताकि सभी राजस्व न्यायालयों में भयमुक्त वातावरण में कार्य संपादित किया जा सके.
- इस प्रकार की घटना कि उनका पुनरावृत्ति हो ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
मारपीट के शिकार नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर ने बताया कि
घटना के बाद तत्काल ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है, मांगे नहीं मानी गई है इसीलिए आज हम अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. मारपीट करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं.
संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे बताया पूरा मामला अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय रायगढ़ का है, कार्यालय में पदस्थ लिपिक रामप्रसाद सिदार एवं भृत्य अखिलेश श्रीवास्तव के साथ अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा, दीपक मोड़क कोमल साहू, दीपक पटेल एवं अन्य साथियों ने कार्यालय में गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया उसे बीच बीच बचाव करने पहुँचे विक्रम सिंह राठौर नायब तहसीलदार के साथ भी मारपीट किया गया.
इस घटना को लेकर चक्रधर नगर रायगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. इसी लिए नायब तहसीलदार तहसीलदार कार्यालय का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं.