बालकृष्ण अग्रवाल, बिलासपुर. मरवाही में इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. जिसमें 33 साल के नशेड़ी युवक ने गांव की रहने वाली 6 साल की बच्ची को मिठाई दिलाने का लालच देकर घर से ले गया. इसके बाद नशेड़ी युवक ने बच्ची को बिस्कुट खिलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद परिजनों ने इस बात की शिकायत मरवाही पुलिस से की.शिकायत के बाद पुलिस ने नशेड़ी युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी है साथ ही आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है, जहां गांव में रहने वाली एक 6 साल की बच्ची घर के पास अकेले खेल रही थी. तभी गांव में रहने वाला प्रमोद तिवारी उर्फ नानू वहां पहुचा और उसने बच्ची को मिठाई खिलाने का लालच देते हुये वहां से ले गया. युवक ने बच्ची को बिस्किट दिलाया और उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बाद में बच्ची जब रोने लगी तो आरोपी युवक बच्ची को वही छोड़कर फरार हो गया.
कुछ देर बार आसपास के लोग बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसके पास पहुंचे और उसे वापिस बच्ची के घर छोड़कर आ गये. जहां बच्ची ने अपने परिजनों को अपने साथ घटी घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद बच्ची के परिजन बच्ची को लेकर मरवाही थाने पहुंचे और आरोपी प्रमोद तिवारी उर्फ नानू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी
जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,376,4,6, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस ने फरार आरोपी को कोरबा जिले के आमाटिकरा गांव में उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार किया.