शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है. जिस कारण पाबंदियां भी हट रही है. एमपी में नाइट कर्फ्यू हटाने पर जल्द फैसला होगा. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नाइट कर्फ्यू हटाने पर जब भी अगली बैठक होगी, इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. नाइट कर्फ्यू को छोड़कर हमने सभी पाबंदियां हटा दी हैं. कोरोना के आंकड़े आज 1 हजार से कम सामने आए है.

BREAKING NEWS: पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त शिवशंकर पटेरिया का निधन, कीटनाशक पीने के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज

मध्यप्रदेश में 2 महीने बाद 1 हजार से कम कोरोना मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में मिले 888 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. आज 2715 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के नीचे 9706 पहुंच गई है. भोपाल 182, इंदौर 100, गुना 30, मंडला 32 कोरोना मरीज मिले हैं.

बीजेपी में योग्यता का कत्ल! उमेश शर्मा ने हर्ष परिवार को बताया कांग्रेसी, फेसबुक पर लिखा- ‘अनुशासित हूं गुलाम नहीं

बता दें कि मध्य प्रदेश में सरकार ने पांच सप्ताह बाद 23 दिसंबर 2021 से नाइट कर्फ्यू लागू किया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया था. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू है. इससे पहले प्रदेश में 17 नवंबर को नाइट कर्फ्यू हटाया गया था.

MP Weather News: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना, दो वेदर सिस्टम है सक्रिय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus