Bilaspur News: वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर. प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीदी बिक्री करते तीन आरोपियों को नारकोटिक सेल व सिविल लाईन ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 1000 नग कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त किया है. आरोपियों ने कफ सिरप को मेडिकल शॉप में बेचने के नाम पर देहरादून से मंगाया गया था. जप्त कफ सिरप की कीमत करीब डेढ़ लाख समेत कार एवं मोटर सायकल जब्त की गई है.
पुलिस की टीम ने मुखबीर से मिले सूचना के आधार पर दो युवकों को बजरंग कॉम्प्लेक्स के पीछे इमलीपारा रोड से अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मनीष साहू व शुभान खान निवासी जाजगीर चांपा बताया. उनके पास रखे दो कार्टून में 200 नग प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप CODIWAR जब्त किया गया. युवकों ने सिरप को बलौदा निवासी प्रणव दत्त पाण्डेय से खरीदना बताया, साथ ही उसके द्वारा अपने कार में और भी कफ सिरप रखकर महाराणा प्रताप चौक के पास अन्य ग्राहकों को बिक्री हेतु संपर्क करने की जानकारी दी. जिस पर पुलिस की टीम महाराणा प्रताप चौक ओव्हर ब्रिज के नीचे पहुंची, जहां एक कार में 8 कार्टून में कुल 800 नग प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप युवक से जब्त किया गया.
आरोपी प्रणव दत्त से पूछताछ पर उसने बताया, कि उक्त सिरप को उत्तराखण्ड देहरादून से ट्रांसपोर्ट से लाया है और अलग अलग ग्राहकों को बेच रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रतिबंधित सिरप, बाइक व कार समेत कुल 7,10000 रू का सामान जब्त किया है, और तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.