CG News: संदीप सिंह ठाकुर. लोरमी. मुंगेली जिले के पथरिया पुलिस के बाद अब लालपुर पुलिस का कारनामा उजागर हुआ है. यहां हुई एक शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई सवालों के घेरे में है. सूत्र बाते है कि इसके पूरे सबूत थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में मौजूद है. लेकिन सवाल ये है कि इसकी जांच कौन करें.
जब्त शराब के जखीरे को कम दर्शाने और आरोपियों की संख्या भी कम कर दी गई, आरोप है कि इसके एवज में 70 हजार रुपए में डील हुई. डील के एवज में 63 हजार रुपए थाने में ही दिए गए, पैसे देने वाले आरोपी ने दावा किया है कि इसके प्रमाण थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में मौजूद है.
वहीं बिचौलिए का आरोप है कि पुलिस ने दो बाइक में शराब पकड़ी थी, जिसे 4 लोग लेकर आ रहे थे. लेकिन पुलिस ने पैसे लेने के बाद भी मात्र 3 आरोपियों को छोड़ा और एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. लेकिन यही आरोपी ये भी कहता है कि शराब मात्र 20 पौआ थी और पुलिस ने उसे 60 पौआ बना दिया. लेकिन आरोपी के इस तथ्य को झुठलाने वाली एक तस्वीर लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है जो थाने के अंदर की बताई जा रही है.
वहीं थाने में बैठे दो आरोपी की तस्वीर भी मौजूद है, लेकिन पुलिस ने केवल एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. यानी इस पूरे मामले की सच्चाई केवल सीसीटीवी फुटेज में मौजूद है, जिसे जांच किए जाने की जरूरत है. ये पूरी कार्रवाई 13 फरवरी की बताई जा रही है.
इस मामले में लालपुर थाना के प्रभारी अमित कौशिक का पक्ष जानने उन्हें फोन किया गया लेकिन उन्होंने बाहर होने की बात कहकर फोन काट दिया.
लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि लालपुर थाना क्षेत्र के कंतेली में कुछ दिन पहले लालपुर पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही की गई थी जिसमें पैसों का लेनदेन करके आरोपियों को छोड़ने सहित अन्य आरोप लगा है. इसकी शिकायत मिलने के बाद जल्द ही जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी.
मुंगेली जिले की पुलिस अधीक्षक डी आर आंचला ने शिकायत के बाद जांच की बाद कार्रवाई किए जाने की बात कही है.