गूगल सर्च इंजन अपने तुरंत दिए जाने वाले जवाबों के कारण दुनिया भर में जाना जाता है. जब कोई इंसान ऐसे ही जल्दी जल्दी हर सवाल का जवाब देता है तो लोग कहते हैं ‘इसका दिमाग तो गूगल से भी तेज है’. 20 महीने का अंकुश भी गूगल जैसे तेज दिमाग वाला है. इसीलिए तो उसके क्षेत्र के लोग उसे गूगल बॉय के नाम से जानते हैं.
ये गूगल बॉय झारखंड के गिरिडीह जिले का रहने वाला है.
कंप्यूटर की तरह याद कर लेता है अंकुश
आमतौर पर इतनी छोटी उम्र के बच्चे मम्मी-पापा का नाम भी ढंग से नहीं बता पाते हैं. लेकिन, इस बच्चे के सर पर मां सरस्वती का आशीर्वाद है तभी तो यह संभव हो पाया है कि जो इसे बता दिया जाता है या पढ़ा दिया जाता है. वह तुरंत कंप्यूटर की तरह ही याद कर लेता है. बच्चे की इस प्रतिभा के पीछे इनकी मम्मी निशा भारती और दादी नीलम देवी का बहुत योगदान है. खास करके इनकी मम्मी अपने इस छोटे बच्चे के पीछे बहुत ज्यादा ध्यान देती है. इनके लिए किताब खरीद कर लाई है और हमेशा कुछ ना कुछ पढ़ाने की कोशिश करती है.
पूरी किताब कर ली है याद
अंकुश राज की सबसे बड़ी खासियत है कि वह सुनी हुई बातों को नहीं भूलता. जो इसे एक बार बता दिया जाता है वह इसके दिमाग में छप जाता है. इसके बाद वह हर बात का जवाब अपनी तोतली जुबान से देता है. कमाल की बात ये है कि मात्र 20 महीने के अंकुश को गुड इंग्लिश की पूरी किताब याद है. वह किताब में दिए गए सभी पक्षियों, जानवरों, फूलों और सब्जियों के अंग्रेजी नाम में बिना देर किये फटाफट बताता है.
इसके अलावा इस गूगल बॉय को प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक के नाम पता हैं. अंकुश के पिता अशोक यादव अपने काम के कारण ओडिशा में रहते हैं. वह एक ट्रक ड्राइवर हैं. वहीं अंकुश की मां निशा भारती एक गृहणी हैं. संसाधनों की कमी वाले गांव में रहते हुए भी अंकुश के भीतर इतनी कम उम्र में अंदर सुपर जीनियस वाले सारे गुण मौजूद हैं.