रायपुर. छत्तीसगढ़ का बजट आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा पेश किया गया. इस बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मियों के मामले को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. रमन सिंह ने अपने बजट भाषण के दौरान शिक्षाकर्मियों के मामले को लेकर कहा है कि शिक्षाकर्मियों की मांगो पर विचार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार शिक्षाकर्मियों के मांगो पर फैसला लेगी.
आपको बता दे कि शिक्षाकर्मी संविलियन की मांग को लेकर लम्बे समय से आन्दोलनरत है. इस मांग को लेकर शिक्षाकर्मियों ने कई आन्दोलन किये है. जिसके बाद अब सरकार ने शिक्षाकर्मियों की मांगो पर विचार करने के लिए कमेटी बनाई है और रिपोर्ट आने के बाद सरकार शिक्षाकर्मी की मांगो को लेकर निर्णय लेगी.