बिजनेसमैन अमन गुप्ता के करियर की शुरुआत KPMG के साथ हुई थी, जहां वे एक कार्यकारी सलाहकार की नौकरी करते थे. यहां काम करने के बाद अमन ने सिटी बैंक में सहायक निदेशक का काम किया. इसके बाद अमन ने एडवांस्ड टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड की सह-स्थापना की. और कुछ समय बाद वे इस कंपनी के सीईओ भी बन गए.
जब कभी साउंड से जुड़े इक्विपमेंट्स के बारे में बात होती है तो इनमें बोट का नाम शामिल हो ही जाता है. बोट आज अपना नाम इंडियन मार्केट में काफी ऊँचा कर चुका है. अब चाहे बात हैडफोंस की हो या फिर स्पीकर्स की हर जगह बोट (Boat) अपने नाम के झंडे गाड़ चुका है. हर जगह अपनी छाप छोड़ने वाली बोट कंपनी के को-फाउंडर और सीएमओ का नाम है अमन गुप्ता (Aman Gupta Boat Co-founder).
अमन गुप्ता एक जाने माने बिजनेसमैन हैं और बोट के जरिए अपना भी नाम बना चुके हैं. एक बिजनेसमैन होने के साथ ही अमन गुप्ता के नाम सबसे कम उम्र में CA की एग्जाम क्लियर करने वाले इंडियन का रिकॉर्ड भी दर्ज है. CA की एग्जाम से लेकर बोट की सक्सेस तक अमन गुप्ता का यह सफ़र काफी रोमांचक रहा है.