रेणु अग्रवाल, धार। कोरोना के चलते इस साल भी छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. कोर्स पूरे नहीं होने से स्टूडेंट्स तनाव में है. इसी तनाव का शिकार धार जिले के घाटाबिल्लौद की रहने वाली एक छात्रा ने पुल से चंबल नदी में छलांग गई. पानी कम होने से उसकी जान तो बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोटे आई हैं. जिसे सूचना मिलते ही पुलिस ने बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत ज्यादा गंभीर होने पर छात्रा को एमवाई अस्पताल इंदौर रेफर किया गया.
इसे भी पढ़ें- पीएम आवास की राशि हड़पने वाला सचिव पहुंचा जेलः हितग्राही की शिकायत पर हुई कार्रवाई, धोखाधड़ी के पैसों से खरीदी कार भी जब्त
बताया जा रहा है कि छात्रा पूजा धार के उत्कृष्ट स्कूल में अध्ययनरत है. आज उसका फिजिक्स सब्जेक्ट का पेपर था. उसने रातभर पढ़ाई भी की थी, जिससे वह तनाव में थी और इसकी चलते छात्रा ने पुल से छलांग लगा दी. नदी में पानी नहीं होने से छात्रा के पैरों में चोट आई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकालकर 108 की मदद से बेटमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है. छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- गोवा के ज्वेलरी शोरूम में चोरी कर MP में छिपा था आरोपी, होटल से पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 लाख के आभूषण बरामद
इस मामले को लेकर डीएसपी मोनिका सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि छात्रा पढ़ने में होथियार थी. आज उसका फिजिक्स का पेपर था. रात भर उसने खूब पढ़ाई की थी, लेकिन उसे लगा कि वह सब कुछ भूल गई है. इसी तनाव में आकर ने चंबल नदी के पुल से छलांग लगा दी. इंदौर के एमवाई अस्पताल में उसका इलाज जारी है. वह खतरे से बाहर है. हालत और सुधरने पर उसका बयान लिया जाएगा. उसके बाद ही स्थिति साफ होगी.
इसे भी पढ़ें- 3 करोड़ की चोरी का खुलासाः आरोपियों ने नेपाल में बेचे थे चोरी के जेवर, इंटरनेशनल गैंग के 2 सदस्य झारखंड से गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक