रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बजट भाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने कई बार बजट प्रस्तावों को दोबारा बताने के लिए कहा. एक बार तो जब उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा ने बजट भाषण के दौरान कई बार दोबारा बजट प्रस्ताव पढ़ने को कहा, तो इस पर सीएम रमन ने कांग्रेस विधायकों पर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को जनता की भलाई की बातें कम सुनाई देती हैं, ऐसे में जिन कांग्रेस विधायकों को बजट प्रस्ताव समझ में नहीं आ रहे, वे नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव से बजट प्रस्ताव दोबारा पूछ लें. उनके कान बहुत तेज़ हैं.