प्रतीक चौहान. रायपुर. रायगढ़ में तहसीलदार और वकीलों के बीच विवाद का असर अब राजधानी रायपुर में भी दिखने लगा है. उक्त विवाद की वजह दबी जुबान में लेन-देन को लेकर थी. यही कारण है कि अब रायपुर तहसीलदार ने एक ठोस कदम उठाया है.
राजधानी रायपुर के तहसीलदार मनीष देव साहू ने अच्छी पहल करते हुए तहसील ऑफिस के इंट्रेंस गेट पर ही एक नोटिस चस्पा करवा दी है. जिसमें उन्होंने रिश्वत मांगने वाले लोगों की जानकारी अपने वाट्सअप में बतौर शिकायत भेजने कहा है.
हालांकि एक नोटिस काफी छोटी है और इस पर लोगों की नजर अभी नहीं पड़ रही है. यही कारण है कि तहसीलदार उक्त नोटिस के संबंध में फ्लैक्स या पेंट करवाने पर विचार कर रहे है. जिससे शरारती तत्व ऐसी नोटिस को फाड़ न दें.
अब तक नहीं पहुंची शिकायत
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में तहसीलदार ने बताया कि नोटिस चस्पा करने के बाद अब तक तो रिश्वत की कोई शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है. यदि शिकायत पहुंचती है तो वे नियमों के तहत जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे. हालांकि एक शिकायत उन्हें ट्रेन में टीटीई के 200 रुपए की रिश्ववत लेने की पहुंची.