शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व के साथ आगे बढ़ रही है. कांग्रेस विधायक और आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार धार्मिक आयोजन कर हिंदू वोटर्स को साध रहे हैं. वहीं कांग्रेस विधायक और नेताओं के धार्मिक आयोजन पर सियासत भी गर्म हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं.

दरअसल, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी अपने क्षेत्र में लोगों को रामायण वितरित कर रहे हैं, तो वहीं इंदौर-1 से कांग्रेस विधायक कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला अपनी विधानसभा के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अयोध्या दर्शन करा रहे हैं.  संजय शुक्ला का कहना है कि हर किसी की इच्छा होती है कि एक बार वह रामलला के दर्शन जरूर करे और भगवान राम की जन्मस्थली को नमन करे. इसी भावना को देखते हुए हम राम भक्तों को अयोध्या दर्शन करवा रहे हैं.

BIG BREAKING: एमपी BJP से निष्कासित नेता और  IIMC अमरावती के डायरेक्टर अनिल सौमित्र के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR

इधर, विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की तरफ से अपनी दावेदारी पेश करने वाले नेता भी धार्मिक आयोजन कर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. भोपाल की नरेला सीट से दावेदार मनोज शुक्ला विधानसभा क्षेत्र की जनता को वैष्णो देवी की यात्रा करवा रहे हैं. इंदौर – 3 से दावेदार पिंटू जोशी ने ‘हर-हर महादेव, घर-घर महादेव’ अभियान की शुरूआत की है. उनका कहना है कि महाशिवरात्रि का पर्व आ रहा है, लेकिन कई महिलाएं मंदिर नहीं जा पाती हैं. इसलिए उनके मोहल्ले में शिवलिंग निर्माण और पूजा कराई जा रही है.

MP में भ्रष्ट कर्मचारियों का बोलबालाः सहायक ग्रेड-3 कर्मी 5 हजार और लेखापाल 25 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार, इधर देवास में EOW की टीम ने सहकारी समिति प्रबंधक के ठिकानों पर मारा छापा

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के धार्मिक आयोजनों पर निशाना साधा है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने हमला बोलते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रम करने से पहले कांग्रेस का हर नेता शपथपत्र दे कि उनकी पार्टी ने कोर्ट में झूठ बोला था. उन्होंने कहा कि शपथ पत्र देकर कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था कि भगवान राम है ही नहीं. आज वहीं कांग्रेस के नेता रामायण-रामचरित्र मानस बांट रहे हैं, हर-हर महादेव का कार्यक्रम करवा रहे हैं. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए अध्यात्मिक साधना करना गलत है दिल से करें. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज जो कर रही है वो राष्ट्रवाद की जीत है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार

वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि पूरे देश को धर्म और जाति के नाम पर बीजेपी ने खोखला कर दिया है. भाजपा को अपनी जमीन हिलती दिख रही है इसलिए पेट में दर्द हो रहा है. धर्म पर आस्था है इसलिए हम कार्यक्रम करवा रहे हैं. बीजेपी के पेट में इसलिए दर्द हो रहा है क्योंकि कांग्रेस विकास के साथ धर्म की बात करती है. हमने कभी धर्म को राजनीति का हिस्सा नहीं बनाया और ना ही आगे बनाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus