राजीव मिश्रा. भिलाई. महाशिवरात्रि पर्व की धूम अभी से गूंजने लगी है. शिवभक्तों को 13 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन का बेसब्री से इंतजार है. महाशिवरात्रि के पूर्व ही आज भगवान शिव की बारात निकाली गई. बारात के लिए सज धजकर 4 हजार भक्त बाइक पर निकले. आसमां हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो गया. शिव बारात बाइक रैली में चार हजार शिवभक्तों को एक साथ देखकर सबका मन प्रफुल्लित हो गया.

महाशिवरात्रि पर्व का शंखनाद करने समिति के अध्यक्ष दया सिंह की विशिष्ट भूमिका रही. वहीँ इस भव्य रैली को अयोध्या राम मंदिर सेवा समिति के वेदांती महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली खुर्सीपार से निकलकर पॉवर चौक सुपेला, नेहरूनगर, सेक्टर-9, छावनी होते हुए वापस खुर्सीपार दुर्गा पंडाल में समाप्त हुई. इस रैली को आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि आज बनाये गए इस विश्वकीर्तिमान की घोषणा एशिया हेड मनीष विश्नोई ने की. इस वर्ल्ड रिकार्ड को बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के नाम दर्ज किया गया है. साथ ही यहाँ आपको यह भी बता दें कि इसके पूर्व अहमदाबाद में दर्ज की गई थी. अहमदाबाद में एक हजार एक सौ सैतालिस लोगों ने एक साथ बाइक रैली निकाली थी.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=u1yFTlINeEM[/embedyt]