शब्बीर अहमद,भोपाल। मंगलवार को राष्ट्र संत जैन मुनि श्री 108 विजयेश सागर महाराज ( Jain Muni Vijayesh Sagar Maharaj )और मुनिश्री विहर्ष सागर महाराज ( Munishree Viharsha Sagar Maharaj) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को जल्द मध्यप्रदेश के CM बनने का आशीर्वाद दिया था. अब इस लेकर सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस ने सिंधिया पर कटाक्ष किया है.
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘ग्वालियर में आयोजित पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में श्रीमंत के अगले मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी हुई और श्रीमंत समर्थकों ने तालियां बजाकर नारेबाजी की. श्रीमंत ने मुस्कुराहट के साथ इस भविष्यवाणी पर अपनी रजामंदी दी. श्रीमंत की महत्वाकांक्षा सामने आती जा रही है. अब देखना होगा कि इस भविष्यवाणी के बाद शिवराज जी का अगला वार क्या होगा. पिछली बार तो केपी यादव की चिट्ठी का खुलासा हुआ था. वैसे बता दे कि कुंडलपुर का आशीर्वाद कमलनाथ जी को प्राप्त है.
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1496347057547796483
दरअसल, मंगलवार को ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आयोजित पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव ( Panchkalyanak Gajrath Festival) एवं विश्व शांति महायज्ञ (vishv shaanti mahaayagy) कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Union Minister Jyotiraditya Scindia) पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्र संत जैन मुनि श्री 108 विजयेश सागर जी महाराज और मुनिश्री विहर्ष सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया. दोनों संत मुनि ने सिंधिया को जल्द मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था. सिंधिया के साथ प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह भी मौजूद थे.
मंच पर मौजूद मुनिश्री ने कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के विकास के साथ प्रदेश में नए आयामों को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. युद्ध महाभारत का हो या राजनीति का इस दौरान आपका सही समय पर सही निर्णय आपको जीत दिला सकता है. इसके साथ ही आप अपनों को भी सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं. मुनि के इस संबोधन को सुन मंच पर मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें नमस्कार किया.
इसे भी पढ़ेः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज और कल नहीं चलेगी राज्यरानी और बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, बीना-कटनी मेमू ट्रेन भी रद्द
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus