कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) जल्द मध्यप्रदेश के CM बन सकते हैं। ये हम नहीं राष्ट्र संत जैन मुनि श्री 108 विजयेश सागर महाराज ( Jain Muni Vijayesh Sagar Maharaj )और मुनिश्री विहर्ष सागर महाराज ( Munishree Viharsha Sagar Maharaj)  ने सिंधिया को ये आशीर्वाद दिया है। 

इसे भी पढ़ेः यूक्रेन में फंसे MP के छात्रों की जल्द होगी वापसी: CM शिवराज ने अधिकारियों को समन्वय बनाकर बच्चों को निकालने के दिए निर्देश

दअसल ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आयोजित पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव ( Panchkalyanak Gajrath Festival) एवं विश्व शांति महायज्ञ (vishv shaanti mahaayagy) कार्यक्रम में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Union Minister Jyotiraditya Scindia) पहुंचे। इस दौरान राष्ट्र संत जैन मुनि श्री 108 विजयेश सागर जी महाराज और मुनिश्री विहर्ष सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों संत मुनि ने सिंधिया को जल्द मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान सिंधिया के साथ प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस MLA हुए सिंधिया के मुरीद: मंच से ज्योतिरादित्य की तरीफ में बांधे पुल, कहा- श्रीमंत सिंधिया के प्रयास से ग्वालियर एक बार फिर अव्वल आएगा 

ग्वालियर के विकास के साथ प्रदेश में नए आयामों को स्थापित कर रहे सिंधियाः मुनिश्री

मंच पर मौजूद मुनिश्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के विकास के साथ प्रदेश में नए आयामों को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। युद्ध महाभारत का हो या राजनीति का इस दौरान आपका सही समय पर सही निर्णय आपको जीत दिला सकता है। इसके साथ ही आप अपनों को भी सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।मुनि के इस संबोधन को सुन मंच पर मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उन्हें नमस्कार किया।

इसे भी पढ़ेः हिन्दुत्व के रंग में रंगे कांग्रेस नेताः टिकट के दावेदार कर रहे धार्मिक कार्यक्रम, बीजेपी बोली- राजनीतिक फायदे के लिए आध्यात्मिक साधना करना गलत 

शिवराज के बाद सिंधिया सीएम की रेस में सबसे आगे 

गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा को चौथी बार सत्ता का सुख उपलब्ध कराने में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अहम योगदान है। ऐसे में बार-बार अटकलें उठी कि जल्द मध्यप्रदेश में भी सीएम के चेहरे में बदलाव होगा। जिसमें पहले पायदान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ है। हालांकि प्रदेश की राजनीति में कई बार सियासी हलचल उठ चुकी है,लेकिन आने वाले वक्त में क्या सूरते हाल होगा यह कह पाना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ेः ‘सॉरी मां’ मैं बिगड़ गया हूं, मुझे माफ कर देना…. तीन पत्ती गेम खेलने बीए के छात्र ने बैंक से लिया लोन, किस्त भरने के लिए बैंक ने दबाव बनाया तो लगाई फांसी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus