चंकी बाजपेयी, इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर उस दौरान बड़ा बवाल हो गया जब अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लेकर बीजेपी ज्वाइन कर ली। आज मतदान के दिन कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी नहीं है जिससे BJP की जीत तय मानी जा रही है। हालांकि कांग्रेस ने अब तक हार नहीं मानी है। जारी मतदान के बीच  पार्टी ने नोटा  के समर्थन में टेबल लगा दिए हैं। कांग्रेस जनता से नोटा बटन दबाने का आग्रह कर रही है। कांग्रेस ने कहा कि यह चुनाव इंदौर की जनता vs बीजेपी का है। 

Lok Sabha Election 2024 Phase 4: Indore में BJP vs NOTA, ‘बम’ कांड ने कांग्रेस को किया बेसहारा, एकतरफा जीत तय

कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के मुताबिक प्रत्येक विधानसभा के बूथों पर नोटा के समर्थन में टेबल लगाई गई है।  जनता से नोटा के समर्थन में वोट डालने की अपील की जा रही है। शहर अध्यक्ष ने इस मामले में कहा कि, मुझे कल एडिशनल कमिश्नर का फोन आया कि आपकी सेल्फी के काउंटर लग रहे हैं। मैंने उन्हें आश्वस्त कर दिया कि हमारे किसी बूथ पर सेल्फी पॉइंट नहीं लग रहे हैं। कुछ लोगों ने टेबल लगाए और नोटा के बैनर पोस्टर रखे। 

सुरजीत सिंह चड्ढा ने निर्वाचन आयोग से पूछा कि अगर नोटा एक प्रत्याशी है तो हम उसका प्रचार क्यों नहीं कर सकते। हमारे प्रत्याशी को बीजेपी डरा धमकाकर ले गई। हमने निर्दलीय प्रत्याशी से समर्थन लिया है और उनके फॉर्म पर अपने 2600 से ऊपर बूथों पर हमारे चुनाव एजेंट बैठाए हैं। हमें वोटिंग और एफएम रेडियो पर प्रचार करने की इजाजत नहीं दी गई। हमने  बैनर लगाए तो BJP ने उसे फाड़ दिए। 

श्री गणेश ने किया मतदान! हाथ में बैनर पोस्टर लिए मतदान केंद्र पहुंचे, लाइन में लगकर डाला वोट, देखिए वीडियो

इंदौर की जनता से हुआ अन्याय 

सुरजीत सिंह ने आगे कहा कि इंदौर की जनता के साथ अन्याय हुआ है। आपने हमारे प्रत्याशी को डरा धमकाकर बीजेपी में शामिल किया है। इंदौर की जनता आहत है। आज इंदौर में नोटा इतिहास बनाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H