न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में बिजली विभाग (Electricity department) ने बकाया बिजली बिल (Electricity bill) नहीं चुकाने पर परिवहन विभाग (Transport Department) का कनेक्शन काट दिया है. विभाग पर बिजली विभाग का हजारों रुपए बिल बकाया है. कनेक्शन कटने के बाद से विभाग के दफ्तर में अंधेरा छाया हुआ है, जिससे ऑफिस के कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा है.
दरसअल, अनूपपुर जिले के परिवहन विभाग (Transport Department) ने काफी दिनों से बिजली बिल (Electricity bill) का भुगतान नहीं किया था. बिजली बिल बढ़ते-बढ़ते 99 हजार 7 सौ 40 रूपए हो गया था. बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग ने परिवहन विभाग को बार-बार नोटिस भेजा, लेकिन उसके बावजूद परिवहन विभाग ने बिजली बिल जमा नहीं किया. आखिरकार बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दफ्तर का बिजली कनेक्शन ही काट दिया.
इसे भी पढ़ें- बीच सड़क रिश्वतखोरी का खेलः सत्यापन के लिए पंचायत सचिव ने ठेकेदार से ली 40 हजार रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया
विभाग के सभी कर्मचारी मोबाइल की रोशनी में दफ्तर में ड्यूटी कर रहे हैं, जबकि कंप्यूटर, मशीन और बॉयमैट्रिक मशीन बिजली कनेक्शन कटने से बंद पड़े हैं. कंप्यूटरीकृत काम नहीं हो रहे हैं. मुख्य रूप से लाइसेंस, परमिट जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘द्वारचार’ में बताशा मारने पर ‘बिगड़ी बात’! लड़की वालों ने बारातियों को बंधक बनाकर पीटा, दूल्हे को उठाकर सड़क पर फेंका
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक