आशुतोष तिवारी, रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. वनपडार गांव में बारातियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई है. दरअसल, विवाद बताशा फेंकने को लेकर हुआ था. द्वारचार के दौरान बारातियों ने महिलाओं को निशाना बनाकर बताशा मारे, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन ने अचानक लड़के की मानसिक स्थिति खराब होने की बात कहकर शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद लड़की वालों ने दूल्हे को मंडप से उठाकर बाहर रास्ते में फेंक दिया. 

बीच सड़क रिश्वतखोरी का खेलः सत्यापन के लिए पंचायत सचिव ने ठेकेदार से ली 40 हजार रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया

मामला रीवा जिले के वनपडार गांव का है. यहां यादव परिवार की लड़की की शादी मनिकवार गांव के प्रद्युम्न यादव से तय हुई थी. सोमवार को बारात गांव पहुंची. वैवाहिक रस्म चल रही थी. इस दौरान बाराती और घरातियों के बीच महिलाओं पर बताशा फेंकने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि लड़की पक्ष वालों ने बारातियों को बंधक बना लिया और चढ़ाव के जेवर समेत 75 हजार रुपए छीन लिए. सुबह होते ही लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को मंडप से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इसे भी पढ़ें- किसानों पर सियासतः कांग्रेस MLA जीतू पटवारी का आरोप- अन्नदाताओं को नहीं मिल रही बीमा राशि, बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचा रही सरकार

बताशा मारने के लेकर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच बताशा मारने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. द्वारचार के समय बराती, महिलाओं पर बताशा फेंक रहे थे. जिस पर लड़की वालों ने आपत्ति जताई, उस समय तो विवाद शांत हो गया, लेकिन जयमाल के दौरान कुछ बाराती दुल्हन को छू रहे थे. यह देखकर घराती पक्ष वालों ने लाठियां निकाल ली और दूल्हा समेत बारातियों को बंधक बना लिया. किसी तरह दुल्हे के पिता ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बारातियों को छोड़ा गया.

लड़की का कहना है कि लड़के की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जयमाल के समय दूल्हा अजीब हरकतें कर रहा था. इसलिए वह उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है  शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा-दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया था. लड़के के पिता ने बंधक बनाने का आरोप लगाया था, हालांकि किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

इसे भी पढ़ें-  MP Panchayat Election: नए सिरे से परिसीमन के बाद भोपाल जिले में बढ़ गई 35 पंचायतें, अब पंचायतों की संख्या पहुंची 222

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus