शब्बीर अहमद, भोपाल। फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana) को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार (BJP government) पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारी (Congress working president and MLA Jitu Patwari) कहा कि किसानों को बीमा राशि नहीं मिल रही है, जिससे किसान भटक रहे हैं. राज्य और केंद्र सरकार कंपनियों के साथ मिलकर किसानों के साथ छल रही है. बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं की पिटाई, पुलिस ने आरोपों से किया इनकार

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने आगे कहा कि किसान और सरकार ने मिलकर बीमा प्रीमियम के रूप में 7500 रुपए जमा किए थे, लेकिन सिर्फ 15 हजार ही बीमा मिला. जीतू पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि किसानों को मैसेज ज्यादा राशि के आ रहे हैं, लेकिन खाते में कम पैसे आए. उन्होंने कहा कि शाजापुर जिले में ऐसे कई मामले देखने को मिले.

इसे भी पढ़ें-  ‘मुनिश्री’ का सिंधिया को आशीर्वाद, इधर कांग्रेस का कटाक्षः नरेन्द्र सलूजा बोले- सामने आती जा रही ‘श्रीमंत’ की महत्वाकांक्षा, अब शिवराज का क्या होगा अगला वार?

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि कर्जदार किसानों की बीमा रकम सोसाइटी जब्त कर ले रही है. कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि बीमा कंपनियों का 60 फीसदी मुनाफा किसानों को मिले. 30 हजार प्रति हेक्टयर बीमा राशि किसानों को दी जाए. तहसील और जिला कार्यालयों में बीमा की लिस्ट सार्वजनिक हो. उन्होंने कहा कि सरकार कंपनियों के साथ मिलकर किसानों के साथ छल रही है. कांग्रेस इसकी निंदा करती है.

इसे भी पढ़ें-  MP Panchayat Election: नए सिरे से परिसीमन के बाद भोपाल जिले में बढ़ गई 35 पंचायतें, अब पंचायतों की संख्या पहुंची 222

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus