हेमंत शर्मा,इंदौर। सेना में पदस्थ एक जवान पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके पिता को आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भेज दिए और ब्लैकमेल करने लगा. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर भंवरकुआं थाना पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज किया गया है. जवान की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी और युवती दोनों मंडलेश्वर के रहने वाले हैं. पीड़िता 2015 में 12वीं में थी. वहां उसकी मुलाकात कपिल पाटीदार नामक युवक से हुई. इसके बाद दोनों फेसबुक पर दोस्त बने और बातें करने लगे. पीड़िता ने पुलिस को बताया 26 नवंबर 2017 को दोस्त की पार्टी में आरोपी कपिल और पीड़िता मिले. तब कपिल ने बताया वह आर्मी ट्रेनिंग के लिए बाहर जा रहा है. ट्रेनिंग के दौरान भी कपिल काॅल करता था. जब इसकी भनक पीड़िता के घरवालों को लगी, तो उन्होंने कपिल से दूर रहने को कहा.

कलेक्टर ने सरकारी सिस्टम की खोली पोल: साइकिल से पहुंचे जिला अस्पताल, डॉक्टर्स से बोले- आप इस जिले क्या पूरे देश में कहीं काम करने लायक नहीं हो ?

जिसके बाद पीड़िता ने उसका नंबर ब्लाॅक कर दिया और पढ़ने के लिए इंदौर आ गई. वर्ष 2018 में कपिल लौटा और छात्रा के बारे में जानकारी इकट्ठा कर उससे मिलने इंदौर पहुंच गया. वह दूसरे नंबर से काॅल करने लगा. उसने पीड़िता को नवलखा में रहने वाले दोस्त रवि के घर बुलाया और साथ घूमने का दबाव बनाया. अश्लील फोटो और वीडियो पिता को भेजे. आरोपी कपिल उसे जबर्दस्ती विजयनगर स्थित एक होटल में ले गया और रेप किया.

यूक्रेन से लौटे MP के छात्रों ने सरकार का जताया आभार: हर्षित ने कहा- 20 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे है, मां ज्योतिष का दावा- अप्रैल में सब ठीक हो जाएगा

इस दौरान उसने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और शादी के लिए दबाव बनाने लगा. इसके बाद पीड़िता के पिता के मोबाइल पर कपिल ने फोटो भेज दिए. यह देख परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. बदमानी के डर से पीड़िता ने जान देने की कोशिश भी की. मंगलवार को भंवरकुआं थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया. एडिशनल डीसीपी डाॅ. प्रशांत चौबे ने बताया आरोपी सेना में है और लद्दाख में तैनात है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जा रही है.

अफसर बनने की चाहत में पहुंची जेल: फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर लेकर बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पहुंची थी युवती, पकड़े जाने पर भेजा गया जेल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus