शब्बीर अहमद,भोपाल। यूक्रेन और रूस के बीच पिछले कई हफ़्तों से तनाव अपने चरम पर है. इसी बीच अच्छी खबर ये है कि यूक्रेन में फंसे 242 भारतीय अपने देश वापस लौट आए हैं. इनमें अधिकांश यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं हैं. जिसमें दो छात्र आयुषी और हर्षित भोपाल-इंदौर के रहने वाले हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों छात्र शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से राजधानी पहुंचे, जहां उनसे हमारी टीम ने बातचीत की. इसके अलावा उनके परिजनों ने खुशी जताते हुए सरकार का धन्यवाद किया.

ब्लूटूथ सर्जरी के बाद स्मार्ट वाॅच के साथ पकड़ाया छात्र: MP बोर्ड का छात्र अंडरगारमेंट में मोबाइल और स्मार्ट वाॅच छुपाकर दे रहा था परीक्षा

यूक्रेन से लौटे हर्षित ने कहा कि सरकार का शुक्रगुजार हूं, लेकिन सरकार को फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाना चाहिए और किराया कम करना चाहिए. हर्षित के मुताबिक 20 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे हैं. घर पहुंचने के बाद हर्षित की मां ने बेटे की आरती उतारकर स्वागत किया. हर्षित की मां ज्योतिष भी हैं, तो उनका दावा है कि अप्रैल में सब ठीक हो जाएगा. हर्षित के पिता ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दो और छात्र पैसे के लिए परेशान थे, जिनका टिकिट भी करवाया.

अफसर बनने की चाहत में पहुंची जेल: फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर लेकर बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पहुंची थी युवती, पकड़े जाने पर भेजा गया जेल

बता दें कि रूस और यूक्रेन में तनाव के बीच छात्रों की वतन वापसी हुई है. मंगलवार रात 11:30 बजे यूक्रेन से आई पहली फ्लाइट में मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल के दो छात्र भारत लौटे हैं. दोनों छात्र AI-1946 कीव वोरिसपिल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे थे. अगली एयरइंडिया की फ्लाइट यूक्रेन से दिल्ली के लिए 24 और 26 फरवरी को भारतीय नागरिकों को लेकर उड़ान भरेगी.

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन से वापस लौटे 242 छात्रों में से दो मध्यप्रदेश के भी, राजधानी पहुंचने पर बयां किया दर्द, बोले- फायरिंग की आवाज से सहम जाते थे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus