उज्जैन/ बालाघाट। उज्जैन के जीडीसी कॉलेज के पास ज्योतिनगर विद्युत कार्यालय में रखे ट्रांसफार्मर्स में भीषण आग लग गई.  आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रहीं थीं. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि वहां बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर रखे हुए थे.

इसे भी पढ़ें-  BREAKING: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, दोनों की ऑन द स्पॉट मौत

मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है. आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी प्रयास कर रहे हैं. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है.  आग बुझने के बाद ही जांच में आग की वजह की जानकारी मिल पाएगी.

 इसे भी पढ़ें- रंग लाई छात्र की मेहनतः एक नंबर के लिए तीन साल तक लड़ी लड़ाई, हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोबारा चेक हुई कॉपी, अब 28 अंक बढ़कर मिले

इधर, बालाघाट जिले के वार्ड नंबर 15 से इन्वर्टर ब्लास्ट होने का एक मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई है, लेकिन एक परिवार को 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ. इन्वर्टर ब्लास्ट होने से वहां पास मे रखे एसी, फ्रीज, टीवी, एक बुलेट, 4 स्कूटी और गृहस्थी के सामान खाक हो गए. गनीमत रही कि परिवार सकुशल बाहर निकल गया और उन्होंने दीवार फांदकर अपनी जान बचाई.

 

वार्ड नम्बर 15 के रहने वाले विनय सेंडीमन ने बताया कि बीती रात सवा 12 बजे वह हाल में बैठे हुए थे. इसी बीच इन्वर्टर में धमाका हुआ और आग फैल गई और देखते ही देखते कई सामान आग के लपेट में आ गए. परिवार के सभी 6 सदस्य दीवार कूदकर बाहर निकले. वहीं सूचना पर 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें-  परिवहन विभाग की बत्ती गुल! बिल जमा नहीं करने पर एमपीईबी ने काटा कनेक्शन, दफ्तर में छाया अंधेरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus