इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. इस हादसे में  बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत (Couple dies in road accident) हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- रंग लाई छात्र की मेहनतः एक नंबर के लिए तीन साल तक लड़ी लड़ाई, हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोबारा चेक हुई कॉपी, अब 28 अंक बढ़कर मिले

हादसा खंडवा के मोरटक्का पुल के पास हुआ. सीमेंट से भरे ट्रक ने बाइक से बड़वाह की ओर से आ रहे पति-पत्नी को कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद ओंकारेश्वर और मोरटक्का पुलिस स्पॉट पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘द्वारचार’ में बताशा मारने पर ‘बिगड़ी बात’! लड़की वालों ने बारातियों को बंधक बनाकर पीटा, दूल्हे को उठाकर सड़क पर फेंका

घटना करीब 4 बजे ग्राम कोठी निवासी 52 वर्षीय शिवराम अपनी पत्नी 50 वर्षीय जीवंती बाई के साथ बड़वाह से मोरटक्का होते हुए अपने गांव कोठी जा रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों ही मजदूरी करते हैं और किसी काम से बड़वाह गए थे. यहां से लौट रहे थे इस बीच नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल पर ट्रक ने पीछे से शिवराम की मोपेड को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से शिवराम और उसकी पत्नी जीवंती बाई सड़क पर गिर गए। उनके गिर जाने के बाद भी ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया.

यह देख लोगों ने ट्रक को रोक लिया. घटना की जानकारी लगते ही मांधाता थाना प्रभारी बलरामसिंह राठौर और मोरटक्का चौकी प्रभारी राजेंद्रसिंह राठौर स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद मोरटक्का पुल पर लंबा जाम लग गया. करीब आधे घंटे तक पुल पर जाम लगा रहा. पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही ट्रक और बाइक को जब्त कर मोरटक्का चौकी में खड़ा किया गया.

इसे भी पढ़ें-  परिवहन विभाग की बत्ती गुल! बिल जमा नहीं करने पर एमपीईबी ने काटा कनेक्शन, दफ्तर में छाया अंधेरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus